Breaking News

Welcome to my blog "Agri Knowledge Bank"

Saturday, April 10, 2021

जैविक कीटनाशक

जैविक कीटनाशक

    "एग्री नॉलेज बैंक" के द्वारा किसान भाइयों के लिए कुछ जैविक कीटनाशक तैयार करने की विधि व उपयोग की मात्रा उपलब्ध कराई जा रही है जिसके उपयोग से किसान भाई घर पर ही जैविक पध्दती से कीट प्रबंधन हेतु कीटनाशक तैयार कर सकते है ।

कीटनाशक छिड़काव करते समय सावधानियों का उपयोग :-

  1. कीटनाशक छिड़काव करते समय मुहँ पर मास्क, चश्मा व हाथों में दस्ताने पहनने चाहिए ।
  2. कीटनाशक का डिब्बा खोलते समय डिब्बे को चेहरे से दूर रखना चाहिए ।
  3. कीटनाशक छिड़काव के लिए साफ पानी का उपयोग करें ।
  4. दोपहर के समय कीटनाशक का छिड़काव नहीं करना चाहिए, कीटनाशक का छिड़काव हमेशा सुबह व शाम के समय करना चाहिए ।
  5. कीटनाशक छिड़काव के पहले पम्प अच्छी तरह धो लेना चाहिए ।
  6. कीटनाशक छिड़काव के बाद हाथों को साबुन से जरूर धोना चाहिए ।

जैव कीटनाशी का उपयोग

  • रस चुसक कीट, इल्ली, वायरस, फंगस
  • टमाटर फसल में झुलसा रोग, धब्बा रोग
  • धान में लीफ ब्लस्ट
  • पाउडरी मिल्ड्यू, डाउनी मिल्ड्यू

जैविक कीटनाशी

  • 2 किग्रा  :- लहसुन
  • 2 किग्रा  :- मिर्च
  • 2 किग्रा  :- प्याज
  • 500 ग्राम :- अदरक
  • 500 ग्राम :- हल्दी
    200 लीटर वेस्ट डिकम्पोसर घोल में इन सबकी चटनी बनाकर मिला दे व 1 महीने के लिए किसी छायादार जगह पर रख दें ।
नियंत्रण :- इसका उपयोग सभी प्रकार के कीट, थ्रिप्स, माइट्स पर प्रभावी है ।
मात्रा :- 1 - 2 लीटर / 15 लीटर पानी (स्प्रे पम्प)
उपयोग :- इस घोल को आप 3 साल तक प्रयोग कर सकते है ।

तंबाकु का चूर्ण

    200 लीटर पानी में 5 से 7 किग्रा तंबाकु चूर्ण को डालकर एक पात्र में एकत्रित कर लें व 10 दिनों के लिये एक निश्चित स्थान पर रख दें । जिसे समय – समय पर भलीभाँती प्रकार मिलाते रहें । इसके पश्चात घोल का स्प्रे करे यह घोल जड़ों में देने से हर प्रकार की बिमारी से बचाव करता है . इस घोल के स्प्रे से सभी प्रकार के कीट का नियंत्रण किया जा सकता है । अगर इसके साथ 50 % चुने का पानी मिलाया जाए तो यह बहुत ज्यादा असरकारक होता है ।
नियंत्रण :- इस घोल के स्प्रे से सभी प्रकार के कीट का नियंत्रण किया जा सकता है ।

कीटनाशी, वायरस, थ्रिप्स, सफेद मक्खी

  • 100 ml :- रिफाईंड तेल
  • 40 – 50 ml :- नीम तेल
  • 1 चम्मच :- मीठा सोडा
  • 1/2 चम्मच :- कास्टिक सोडा
  • 200 ml :- गौ मूत्र
मात्रा :- सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाकर 15 लीटर की टंकी में डालकर स्प्रे करें ।

लस्सी या छाछ

    छाछ को मटकें में भरकर किसी पेड़ के नीचे 20 – 25 दिन के लिए गाड़ दे ।
नियंत्रण :- इल्ली की समस्या फल छेदक कीड़े आदि पर प्रभावी है ।
मात्रा :- 500 ml – 1 लीटर / 15 लीटर पानी (स्प्रे पम्प)

निंबोली काढ़ा

नियंत्रण :- रस चूसक कीट जैसे :- हरा मच्छर, हरा माहू पर नियंत्रण करता है ।
मात्रा :- 250 ml निंबोली काढ़ा व 500 ml से 1 लीटर ताजी लस्सी को 15 लीटर टंकी में मिलाकर छिड़काव करे ।

निंबोली काढ़ा

  • 100 लीटर :- पानी 
  • 30 किग्रा :- हरी निंबोली (चटनी)
  • 10 किग्रा :- गुड़
    सभी सामग्री का मिश्रण तैयार करके हवा बंद पात्र में 1 महीने के लिए रख दें ।
नियंत्रण :- सभी प्रकार के कीट नियंत्रण पर प्रभावी है ।
मात्रा :- 1 लीटर / 15 लीटर W.D.C. पानी (स्प्रे पम्प)
उपयोग :- 5 वर्ष तक उपयोगी

निंबोली काढ़ा

  • 5 किग्रा :- पकी हुई निंबोली का पाउडर
  • 10 लीटर :- गौ मूत्र
  • 20 लीटर :- पानी
    मटके या प्लास्टिक ड्रम में इन सबको मिलाकर अच्छी तरह मुहँ बंद कर 20 दिन के लिए किसी गर्म जगह पर रख दें ।
मात्रा :- 300 – 500 ml / 15 लीटर पानी (स्प्रे पम्प)
उपयोग :- 3 वर्ष तक उपयोगी

नीम तेल

नियंत्रण :- रस चूसक कीट व लटों के नियंत्रण पर प्रभावी है ।
मात्रा :- नीम तेल 5 – 7 ml / लीटर मात्रा में स्प्रे करें ।

देशी गाय का गौ मूत्र

    कीटों को भगाने व पौधों की बढ़वार के लिए गौ मूत्र जितना पुराना होगा उतना ही प्रभावी होगा ।
मात्रा :- 300 – 500 ml / 15 लीटर पानी (स्प्रे पम्प)
उपयोग :- किसी भी फसल पर 15 – 20 दिन पर 3 – 4 बार छिड़काव करें ।

No comments:

Post a Comment